
बीच सड़क पर वर्दी की बेरहमी : ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ऑटो चालक को पीटा, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा ऑटो चालक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि, पुलिसकर्मी ने चालक को ऑटो से उतारकर उसके साथ जमकर मारपीट की है।
हैरानी की बात तो ये है कि, जब राहगीरों ने पुलिसकर्मी द्वारा की जा रही अमानवीयता का वीडियो बनाया तो पुलिसकर्मी ने अपनी गलती को खिपाने के लिए राहगीर का मोबाइल भी छीनने की कोशिश की है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा ऑटो चालक के साथ की गई मारपीट की ये घटना शहर के कंपू थाना इलाके की बताई जा रही है। वहीं, मारकपीट करने वालों में ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर सिमोन और सैनिक शिवकुमार बताए जा रहे हैं। आरोप है कि, ऑटो चालक नियमों का उल्लंघन करते हुए गाड़ी चला रहा था और पीछे से आ रही एम्बुलेंस को रास्ता नहीं दे रहा था। जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिसकर्मी से गाली गलौज शुरु कर दी, जिसपर पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की है।
मामले की जांच की जा रही है- डीएसपी
मामले को लेकर डीएसपी विजय भदौरिया का कहना है कि, फिलहाल ऑटो चालक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, इस पूरे घटनाक्रम की जांच भी शुरु कर दी गई है। जांच के बाद ही जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर पुलिसकर्मी के खिलाफ कारर्वाई की जाएगी।
Published on:
24 Jul 2023 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
