26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीच सड़क पर वर्दी की बेरहमी : ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ऑटो चालक को पीटा, वीडियो वायरल

- बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा- ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ऑटो चालक को पीटा- वीडियो बना रहे राहगीर का फोन छीनने लगे- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
Auto driver beaten by police video viral

बीच सड़क पर वर्दी की बेरहमी : ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ऑटो चालक को पीटा, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा ऑटो चालक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि, पुलिसकर्मी ने चालक को ऑटो से उतारकर उसके साथ जमकर मारपीट की है।

हैरानी की बात तो ये है कि, जब राहगीरों ने पुलिसकर्मी द्वारा की जा रही अमानवीयता का वीडियो बनाया तो पुलिसकर्मी ने अपनी गलती को खिपाने के लिए राहगीर का मोबाइल भी छीनने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें- सड़क किनारे बैठे लोगों को अचानक पीटने लगी महिलाएं, VIDEO, चौंका देगी वजह


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा ऑटो चालक के साथ की गई मारपीट की ये घटना शहर के कंपू थाना इलाके की बताई जा रही है। वहीं, मारकपीट करने वालों में ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर सिमोन और सैनिक शिवकुमार बताए जा रहे हैं। आरोप है कि, ऑटो चालक नियमों का उल्लंघन करते हुए गाड़ी चला रहा था और पीछे से आ रही एम्बुलेंस को रास्ता नहीं दे रहा था। जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिसकर्मी से गाली गलौज शुरु कर दी, जिसपर पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की है।

यह भी पढ़ें- बड़ी भविष्यवाड़ी : सीमा हैदर को तुरंत पाकिस्तान भेजना चाहिए, वरना देश में हो सकती है बड़ी घटना

मामले की जांच की जा रही है- डीएसपी

मामले को लेकर डीएसपी विजय भदौरिया का कहना है कि, फिलहाल ऑटो चालक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, इस पूरे घटनाक्रम की जांच भी शुरु कर दी गई है। जांच के बाद ही जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर पुलिसकर्मी के खिलाफ कारर्वाई की जाएगी।